सामुदायिक शौचालय की सफाई ना होने से आ रही बदबू है
पिछले तीन साल से सामुदायिक शौचालय और स्नान घर बदहाली के आंसू बहा रहा है।
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश रविन्द्र वर्मा
अम्बेडकर नगर
सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया है की माताओं एवं बहनों को खुले में शौच करने ना जाना पड़े लेकिन सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं सरपंच और सचिव के लापरवाही से सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है आप देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि सिर्फ सरकार के रुपए को बंदरबांट किया गया है
ग्राम पंचायत आशाजीत पुर अहिरान बड़ेरिया में बने शौचालय की दसा पिछले तीन सालों से दुर्दशा में तब्दील हो कर रह गया। शौचालय में लगे संगमरमर और टाइल्स जैसे सीमेंट से नही जैसे कॉपी पर लगाने वाले गोद से चिपकाया गया हो दीवाल से रॉ मैटेरियल ऐसे छूट रहे है जैसे मानक विहीन मैटेरियल का बालू और सीमेंट से हुआ हो छत पर रखी टंकी सिर्फ बारिश के पानी से ही भरती है।न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी को टंकी तक ले जाने वाली पाइप ।जिसको सौच जाना हो वो अपने साथ बाल्टी जरूर लेकर आए ।सामने बहुत ही बड़ा और होनहार गड्ढा बनाया गया है।ताकि कोई बुजुर्ग आए और वही रह जाए।विकास को तार तार कर रही है शौचालय पंचवर्षीय चुनाव के पहले रह चुके प्रधान राम उजागिर के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था। उसके बाद नवीन चुनाव के बाद वर्तमान प्रधान काशी प्रसाद और सचिव अनोद कुमार ग्राम सभा में किस तरह विकास कर रहे है। ये कोई ग्राम सभा ने जाकर देखें । शौचालय के अतरिक्त सरकारी नल इंडिया मार्का नल भी सिर्फ खड़े होकर ग्राम सभा की सोभा बढ़ाने कार्य कर रहे है । ग्राम वासियों को विकास इंतजार करते आंखे ओझल होती जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जहा बिकास की बात करते है । की कोई भी खुले में शौच न जाए वही उन्हीं के आला अधिकारी कर्मचारी मिलकर सरकार की लेवा पलीत कर रहे हैं ग्राम सभा के कुछ व्यक्तियों के कहने पर प्रधान ऐसा जवाब देते है ।कि पिछले प्रधान द्वारा किए गए के कार्य को हम रिपेयर नही करवाएंगे । 2 माह पहले एक समाचार में प्रकासित होने के बाद ए डी ओ पंचायत ने आश्वासन दिया था पर अभी तक कोई भी ध्यान देने नही आया इससे पता चलता है। कि काफी दबंग किस्म के लोग है ।जो कहते है जो करना हो करिए हम ऐसे ही रहेंगे अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में ग्राम सभा असाजीत अहिरान (बड़ेरिया) की स्थिति काफी घातक हो सकता है। इस खबर पर अमल करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ किया जाए जिससे लोगो में समंजस और सांति बनी रहे ।