December 23, 2024

हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ी धूमधाम से मारुति नंदन का पूजन अर्चना सम्पन्न…

*हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पुजा अर्चना**जीवन में आने वाले समस्त संकट कट जाते है संकट मोचन का सुमिरन करने से*

*गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता*

अमलीपदर – आज हिंदू भारतवर्ष में चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को पूरे भारतवर्ष में श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है और बड़ी धूमधाम से मारुति नंदन का पूजन अर्चन किया जाता है वही आज धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में विराजित श्री मां दुर्गा मंदिर में विराजमान मारुति नंदन की आज विशेष पूजा अर्चना चोला , महाआरती हनुमान चालीसा एवं रामनाम का पाठ किया गया प्रसिद्ध भागवताचार्य युवराज पांडे जी के कृपा पात्र शिष्य पंडित कृष्णकांत त्रिपाठी जी ने बताया संकट कटे मिटे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा हनुमान जी का जो निरंतर स्मरण करते रहते हैं उनकी सारी बाधाओं को तत्काल नष्ट करते हैं हनुमान जी और आज पूरे भारतवर्ष पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है हम सभी को हनुमान जयंती नहीं हनुमान जन्मोत्सव मनाना चाहिए क्योंकि हनुमान जी सप्त चिरंजीव में एक है जो आज भी जीवित है ऐसा हमारे पुराणों ग्रंथों में कहा गया है इसीलिए हनुमान जन्मोत्सव मनाना चाहिए इस आयोजन में सौरभ सिन्हा मोनू सिन्हा शेरा प्रधान उत्तम चक्रधारी हिमांशु शर्मा राधेश्याम चक्रधारी करण यादव भोले चक्रधारी मनीराम मांझी राहुल मांझी मुकेश मांझी अलेख नागेश जीवन यादव उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *