तिलसिवा ग्राम पंचायत में 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन…
ग्राम पंचायत तिलसिवा मे 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलसिवा मे सभी सभी ग्राम वासियों की सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा श्री धाम वृंदावन राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी सतयाचार्य जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सीधे साधना गोल्ड साधना लाइव के द्वारा यूट्यूब में श्रीमद् भागवत कथा दिखाया जा रहा है प्रथम दिन सुखदेव आगमन एवं दूसरा दिन शिव विवाह कपिल देवहुती तीसरा दिन प्रहलाद चरित्र एवं चौथा दिन श्री श्री राम कथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पांचवा दिन कृष्ण बाल लीला गिरिराज पूजन एवं आज भगवान का मथुरा आगमन गोपी उद्धव महाराज रुक्मणी विवाह से श्रीमद् भागवत कथा का विस्तार रूप से सुना जा रहा है जोकि हजारों की संख्या में सूरजपुर तिलसिवा पचीरा गिरवारगंज नयनपुर कुरुवा बेल्टिकरी सभी जगह के भक्तों के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्री राधे राधे के भजनों पर झूमते नाश्ते बहुत हैं आनंदित हो रहे हैं एवं वरिष्ठ नागरिकों को श्रीदेवी जी के हाथों श्रीफल वस्त्र देकर सम्मानित किया जा रहा है यह श्रीमद् भागवत कथा में हजारों की संख्या में भक्तगण कथा का आनंद ले रहे हैं कथा समय 5:00 से लेकर 10:30 बजे तक किया जा रहा है इसके पश्चात प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ग्राम वासियों के सहयोग से यह श्रीमत भागवत कथा बहुत ही मनमोहक रूप देखने को मिलता है जो कि सभी माताएं बहने एवं सभी वरिष्ठ नागरिक कथा का आनंद ले रहे