December 23, 2024

श्री राम भक्त महावीर हनुमान जी का जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महाआरती व -भंडारे का भव्य आयोजन…

जबलपुर गर्वित मातृभूमि राकेश विश्वकर्मा

जबलपुर गर्वित मातृभूमि राकेश विश्वकर्मा – दुर्गा – हनुमान मंदिर समिति उदय नगर में श्रीराम भक्त महावीर हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महाआरती -भंडारे का भव्य आयोजन “श्रीराम भक्त महावीर हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव के पवित्र पावन दिवस पर माँ दुर्गा-हनुमान मंदिर समिति उदय नगर नंबर – 1 द्वारा विसर्जन घाट,उदय नगर नंबर =1, विहकल फैक्ट्री रोड पर स्थित श्री हनुमान जी महाराज के भव्य मंदिर प्रांगण में महाआरती, अखंड रामायण, भंडारे का भव्य आयोजन किया गया । प्रभु श्रीराम भक्त महावीर हनुमान जी का विधि विधान से पूजन -अर्चन,ध्वजारोहण,भोग अर्पण किया गया ।प्रिंस धमाल एवं बैंड पार्टी द्वारा लगभग 2 घंटो तक सुमधुर संगीतमय भजनों एवं गीतों की प्रस्तुति दी गयी ।इस वृहद कार्यक्रम में के माननीय वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी परमश्रद्धेय आलोक मिश्रा जी तथा गोकलपुर वार्ड के पार्षद महोदय परमादरणीय राजेश यादव जी एवं सैकड़ो श्रद्धांलु पूजन -अर्चन, ध्वजारोहण -महाआरती-भंडारे के भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।हम सभी श्रद्धांलु दिलीप सिंह ठाकुर, विनोद भटनागर,शिव कुमार द्विवेदी,अभिषेक सिंह ठाकुर, युवराज सिंह,आशु द्विवेदी,मनोज वर्मा, दुर्गेश केवट, बच्चा भैया, मनीष कठेरिया, विशाल रजक, बसंत दाहिया, प्रतुल्य भटनागर, गणेश शर्मा, गोपाल केवट, यश शर्मा, रज्जू पंडा,, रिक्की कठेरिया, सूर्यांश सिंह ,समीर गौतम, शुभम सिंह, बेड़िलाल, अभिषेक भारती, योगेश कोल, अरविन्द ठाकुर, धनेश्वर साहू, शनि चौधरी, अंशुल ठाकुर,आयुष ठाकुर,गुरुप्रसाद वर्मा,संतोष केवट,सचिन ठाकुर, रिंकू कठेरिया, स्टेयंन्द्र सिंह, राहुल राठौर, शैलेन्द्र सिंह, मुकुल केवट, प्रीतम भारती,शारदा देवी झा,रीना कठेरिया, पुष्पा रघुवंशी, ख़ुशी कठेरिया, किट्टू कठेरिया, कमलेश कठेरिया, समीर ठाकुर,मीरा बाई, शकुंतला केवट,एंजेलना ठाकुर प्रीति सिंह, देवांति देवीशारदा देवी झा इत्यादि कार्यकर्त्ताओं ने श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज से यश, वैभव, कीर्ति, धन -धान्य,सुख -समृद्धि, आरोग्य, सौभाग्य की कामना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *