विश्रामपुर-भाजपा की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते हुए कहा… हमें गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं-ज्योति सिंह …
विश्रामपुर-भाजपा की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई। हमें गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं-ज्योति सिंह
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सुरजपुर – भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष संगठन के दिशा निर्देश पर विश्रामपुर बूथ क्रमांक 99 बूथ वार्ड गार्डन प्रांगण में बड़े धूमधाम हर्षो उल्लास से मनाया गया ,सर्व प्रथम भारत माता की छायाचित्र एवम डां०श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं०दिन दयाल उपाध्याय के छायाचित्र के सामने धूप-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई भाजपा महिला मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया सभा को सम्बोधित करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि आज गर्व का विषय है कि हम सभी भारतिय जनता पार्टी के सदस्य व पदाधिकारी है जो पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दर्जा प्राप्त है वही पूरे देश मे सर्वाधिक राज्यो में भाजपा की सरकार है उन्होंने पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को पार्टी व देश कभी भुलाया नही जा सक्ता आज अटल जी की देन है पृथक छतीसगढ़ राज्य, वही अटल जी की सरकार काँग्रेसयो ने दो वोट से गिराई थी और खिल्लि उड़ाई थी स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी ने भरी लोक सभा मे भविष्यवाणी करी थी आज तुम काँग्रेस वालो हँस रहे हो आने वाले कल में तुम पर सारा देश हँसेगा और आज सब देख रहे है आज सर्वाधिक कार्यकर्ताओ वाली जमीनी कार्यकर्ताओ की पार्टी जिसका एक नाम भारतीय जनता पार्टी है और हम सब इस पार्टी के नही इस परिवार के सदस्य बन कर पार्टी को मजबूत कर रहे है वही महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे, दीपेंद्र सिंह चौहान, सूरज सेठी ,अवनीश सिंह अकित सिंह चौहान , सोमेन चक्रवाती, स्वामी, शुभम सिंह ,संतोषी गुप्ता ,रानी सिंह, किरन मानिकपुरी, अंजू,हम सब कार्यकर्तो नेकार्यक्रम को सफल बनाया व अन्य लोग उपस्थित रहे सभी मंडलों में ये स्थापना दिवस मनाया गया