वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि से मिल सौंपा ज्ञापन….
वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि से मिल सौंपा ज्ञापन….
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सूरजपुर-“गुरूजी करें अंतिम गुहार -विधायको के द्वार”कार्यक्रम के अन्तर्गत छ.ग. सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर के अन्तर्गत प्रतापपुर ब्लाक के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी एक सूत्रीय मांग -“प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने की मांग” को लेकर प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि को भोला भवन प्रतापपुर में दिनांक -06/04/2023 को ज्ञापन सौंपा।
*इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रुप से छ.ग.सहायक शिक्षक -समग्र शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर के जिला उपाध्यक्ष देव चन्द पण्डों, लंकेश भारती, धरम चन्द,विरेन्द्र कुमार भगत,जेम्स मिंज वह अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।