नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान हुए जच्चा बच्चा के मौत के मामले में नवजात का शवकब्र से निकाला गया पोस्टमार्टम के बाद होगी जांच…
नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान हुए जच्चा बच्चा के मौत के मामले में नवजात का शव कब्र से निकाला गया पोस्टमार्टम के बाद होगी जांच
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सूरजपुर – सूरजपुर में निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान हुए जच्चा बच्चा दोनो की मौत के मामले में आज नवजात के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम किया गया,, दरअसल एक दिन पूर्व रश्मि नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला और उसके नवजात की दोनो की मौत हो गई थी,, जहा परिजनो ने इलाज में लापरवाही की शिकायत और नर्सिंग होम प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग कोतवाली पुलिस से किए थे,, ऐसे में नर्सिंग होम को राजस्व की टीम ने सील कर दिया था,, वही आज मृत नवजात को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम किया गया है,, जहा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और पुलिस कार्यवाही की बात करते नजर आए,,