शिक्षक राधेश्याम शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र छिंदीया में भव्य एवं गरिमामय सम्मान व विदाई कार्यक्रम….
शिक्षक राधेश्याम शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र छिंदीया में भव्य एवं गरिमामय सम्मान व विदाई कार्यक्रम
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सूरजपुर-विकास खंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला लब्जी के प्रधानपाठक सह संकुल केंद्र छिंदिया के जनशिक्षक “श्री राधेश्याम शर्मा ” के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र छिंदीया में भव्य एवम गरिमामय सम्मान व विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज,संकुल प्रचार्य पी.सी.सोनी, की गरिमामय उपस्थिति में श्री राधेश्याम शर्मा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पश्चात सेवानिवृत्त होने पर पुष्प गुच्छ, एवं सालश्रीफल से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन पी.सी.सोनी संकुल प्रचार्य के द्वारा राधेश्याम शर्मा के शिक्षकीय सेवा पर प्रकाश डाला गया। बी ई ओ भारद्वाज ने बताया कि शर्मा जी कर्तव्यनिष्ठ, समय के पाबन्द ,अनुशासित रहते हुये शिक्षक, प्रधानपाठक, ए बी ई ओ,तथा जनशिक्षक के कार्य पूरे ईमानदारी से संपादित किये ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने राधेश्याम शर्मा के विदाई समारोह के अवसर पर मंगल कामना करते हुए शर्मा जी आनेवाले दिन अब स्वतंत्र होकर परिवार के साथ सुखद जीवन व्यतीत करते हुए समाज सेवा करते रहेंगे।श्री राधेश्याम शर्मा जी अपने सम्मान समारोह में बताया कि41 वर्ष 3माह 6दिन की शासकीय सेवा किये। वे जिस स्कूल प्राथमिक की पढ़ाई की आज उसी स्कूल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।इस अवसर जनशिक्षक उत्तम सिंह, दिनेश दुबे,अजमेरुन्निशा, परमेश्वरी सिंह, मयती कछप, कृषि कुजूर, उर्सेला लकड़ा, मधु, भारती मरकाम, वर्षा सिंह, सुखलाल, कामेश्वर, महेन्द्र उपाध्याय, किरण शर्मा, रूपनारायण, संगीता पंडो ।श्री अच्छेलाल पटेल ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन बी.पी.ओ.रविनाथ तिवारी के द्वारा किया गया।