विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर धमतरी नगर में हुआ लड्डू का वितरण…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- धमतरी जिले में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नगर में जाकर लड्डू और फल का वितरण किया गया। बजरंग दल की टीम ने बस्ती में जाकर वहां के लोगों के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया। उन्होंनें बस्ती के लोगों को नशा न करने व बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प भी दिलाया। यह अवसर सब के लिए शुभ अवसर है इस उद्देश के साथ सभी नगरवासियों के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान विहिप नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख, नगर मंत्री प्रिंस जैन, नगर सह मंत्री साकेत यादव, प्रांजल शर्मा, मानव यादव, निखिल चोपड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।