आखिर क्यों? माता की मंदिर के पुजारी की करतूतों पर भक्तों ने पोती कालिख… देखिए खास खबर…
माता की मंदिर में पुजारी की करतूतों पर भक्तों ने पोती कालिख…
कालिख पोत पुजारी को रैली के रूप में मुख्य मार्ग से होकर थाना पहुंचाया
बेमेतरा जिले के साजा के महामाया मंदिर में तोड़ फोड़..माता की प्रतिमा को किया खंडित…
शिव लिंग में चढ़ाया बन्दन से किया चोला…नाराज भक्तों ने पुजारी का मुंह किया कालिख
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि – बेमेतरा जिले के साजा थाना मुख्यालय में नाराज भक्तों पुलिस प्रशासन के साथ पुजारी को सड़क पर पुरे नगर में जुलूस की शक्ल पर घुमा कर थाना ले जाया गया आरोपी पुजारी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं को आहात पहुंचाने की धाराओं के साथ कार्यवाही किया गया ।मामला बेमेतरा मुख्यालय के साजा नगर पंचायत के महामाया मंदिर का जंहा तंत्र विद्या सिख रहे मंदिर के पुजारी ने ,विक्षिप्त युवक को मंदिर के गर्भ गृह में रात बंद किया गया। मंदिर के गर्भ गृह में युवक ने नित्यकर्म के साथ किया जमकर तोड़फोड़ , पुजारी की करतूत पर ग्रामीणों में आक्रोश ,मुँह में कालिक पोतकर नगर में घुमाया, नगर पंचायत साजा के महामाया मंदिर की घटना ।पुजारी को महामाया मन्दिर से लोगों ने मुंह पर कालिख पोत कर पैदल पुलिस थाना साजा लाये हैं।पुलिस जांच में जुटी हुई है।तंत्र मंत्र सिख रहा तान्त्रिक पुजारी नर बली की बात भी सामने आ रहा है पागल लड़के को मन्दिर के गर्भगृह में रात में बन्द कर दिया था तभी पागल युवक ने मुर्ति को खण्डित कर शिव लिंग पर चोला चढ़ा दिया अल सुबह भक्तों ने सारी करतुत देख कर भड़क गए ।मन्दिर समिति के सदस्यों ने थाना में दी सुचना पुलिस धटना स्थल पहुच कर पुजारी को पैदल लाते समय आक्रोशित भक्तों ने बीच रास्ते पर पुजारी के मुंह पर कालिख पोती। साजा पुलिस ने भादवी की धारा 295,151, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जहां माननीय न्यायालय ने उक्त आरोपी को जेल में भेज दिया गया।