December 23, 2024

सामाजवादी पार्टी को देवी देवताओं को अपमानित करने का दण्ड जनता आगामी चुनावों में जरूर देगी: बाल्मीकि उपाध्याय

समाजवादी पार्टी के विधायक प्रतिनिधि बालमुकुंद धुरिया पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने कि मांग

गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश रविन्द्र वर्मा

अम्बेडकर नगर।हिन्दू आस्था और आत्मबल के प्रतीक भगवान पवन सुत हनुमान जी के ऊपर अशोभनीय और घृणित पोस्ट फेस बुक पर लिख कर धार्मिक भावना भड़काने और हिंदू धर्म को अपमानित करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक प्रतिनिधि बालमुकुंद धुरिया पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जिला प्रशासन के किया है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने कहा है कि सपा विधायक प्रतिनिधि द्वारा हिंदुओं के आराध्य पवन सुत हनुमान जी की जयंती के अवसर पर अपने फेस बुक पेज पर लेख के माध्यम से हनुमान जी को बंदर कहे जाने और हिंदुओं की इतिहास मिटाने की बात लिखने से हिंदू धर्म के अनुयायियों में रोष व्याप्त है।उक्त से धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है।उन्होंने प्रशासन से आईटी एक्ट की धाराओं,धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द को क्षति पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का समाज को तोड़ने का प्रयास निंदनीय है।हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले को समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव प्रोत्साहित कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी को हिंदू समाज के धर्म ग्रंथों और देवी देवताओं को अपमानित करने का दण्ड जनता आगामी चुनावों में जरूर देगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *