December 23, 2024

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर….

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

जनचौपाल में प्राप्त आवेदन के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से की चर्चा

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर

बेरोजगारी भत्ते का सत्यापन सावधानी पूर्वक करने अधिकारियों को दिए निर्देश

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा

बेमेतरा 06 अप्रैल 2023-संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित दिशा-सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज गुरुवार को समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र ही उन आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किए कि जिन आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को सूचना दें। ततपश्चात कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से समय-सीमा में लंबित आवेदनों के संबंध में चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।जिलाधीश ने तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गर्मियों में आगजनी का खतरा बना रहता है। इसके लिए संबंधितों को संवेदनशील एवं अन्य स्थानों पर पुख्ता इंतजाम करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले गांवों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करना है, ताकि कुछ कुछ योजनाओं से वंचित वर्गों के बारे में जानकारी मिल सके। इस सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही नयी सूची में शामिल हो सकेंगे। सर्वे टीम ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य कर रही है। जिले के ग्रामीण परिवारों का छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता का ऑनलाइन आवेदन 01 अप्रैल से शुरू हो गया है, जिसका सत्यापन सावधानी के साथ करें। उन्होंने सभी एसडीएम को इसकी सतत मॉनिटरिंग करने को कहा। कलेक्टर ने वृक्ष सम्पदा योजना के तहत किसानों को बांस एवं सागौन की खेती करने हेतु प्रोत्साहित करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का क्रियान्वयन समय सीमा में करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से तालाबों का निर्माण करवाया जाना है, जिससे भू-जल की कमी को दूर किया जा सकेगा और जल का संरक्षण और संवर्धन हो सकेगा साथ सरोवर के तटों पर पौधारोपण करने को कहा। राजस्व अधिकारियों से समय-सीमा के लंबित आवेदनों का निर्धारित समय में निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही अविवादित नामांतरण आदि के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग पशुधन विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, आर के सोनकर, एसडीएम नवागढ़, बेरला, बेमेतरा एवं साजा, जनपद पंचायत सीईओ सहित जिला स्तर के आला अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *