नवागढ थाना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाले शोभा यात्रा के संबंध में हुई बैठक…
*नवागढ थाना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाले शोभा यात्रा के संबंध में हुई बैठक…*
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/नवागढ़) – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनाक 04.04.2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की ने थाना नवागढ में दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में होने वाले भंडारा एवं पूजापाठ तथा आयोजित शोभा यात्रा के संबंध में समिति सदस्य पदाधिकारियों के साथ की बैठक । समिति सदस्यों ने बताया कि हनुमान जयंती पर थाना स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर भ्रमण कर वापस थाना परिसर में ही शोभायात्रा समाप्त होगी। मीटिंग में शोभा यात्रा की रूट, उसमें लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रो, अस्त्र-शस्त्र वर्जित होने, ज्वलनशीन पदार्थ का उपयोग न करने, स्वयं का वालेटिंयर रखने जिससे यातायात व्यवस्था बना रहे तथा नियमानुसार डीजे बजाने के संबंध में चर्चा कर आपसी भाई चारा के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाने व कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने अपील की गई। उक्त बैठक में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सत्यम ताम्रकार, जयंत गुप्ता, हर्ष अरोरा, शुभ अरोरा, गोपी जायसवाल एवं अन्य समिति सदस्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।