उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) - वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनाक 05.04.2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेमेतरा शहरी क्षेत्र के सराफा व्यपारियों के साथ की बैठक। जिसमें सभी को सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीव्ही कैमरे लगाने, एक चौकीदार पूर्व में रखा जा रहा था जो अब वर्तमान में नहीं हैं जो सराफा मार्केट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की सहयोग के लिए चौकीदार रखने तथा किसी प्रकार चोरी की सोने-चांदी का आभुषण नहीं खरीदने कहा गया तथा यदि कोई व्यक्ति दुकान में आता है या सराफा मार्केट में संदिग्ध घुम रहा हो तो उसकी भी सुचना थाना सिटी कोतवाली एवं पुलिस कंटोल रूम बेमेतरा को देने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किये जाने के संबंध में सराफा व्यपारियों को पुलिस का सहयोग करने अपील की गई, सराफा व्यपारियों ने भी पुलिस का सहयोग करने की सहमति दिये।
उक्त बैठक में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा अंबर सिंह भारद्वाज, एवं शहर के सराफा व्यपारीगण शारदा ज्वेलर्स मनोज शर्मा, जय दुर्गे ज्वेलर्स सूर्यकांत पवार, श्री ज्वेलर्स तरून, गीता ज्वेलर्स अजय राठी, जय गणेश ज्वेलर्स कार्तिक सोनी, कमल ज्वेलर्स शेखर सोनी, शर्मा ज्वेलर्स सुशील शर्मा, श्री दुर्गा ज्वेलर्स आकाश सोनी, श्रीराम ज्वेलर्स आशीष तिवारी, मनीष ज्वेलर्स मनीष सोनी एवं अन्य शहर के सराफा व्यपारीगण उपस्थित रहे।