कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ में किया गया परीक्षाफल व पुस्तक वितरण
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश अयोध्या मण्डल रविन्द्र वर्मा
अम्बेडकर नगर ।जनपद के शिक्षा क्षेत्र रामनगर अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय माडरमऊ में कक्षा 8 के पास हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर विदाई की गई, और कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों को पुस्तक वितरण की गई,कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रफीउल्लाह व संचालन अनुदेशक प्रवेश मौर्य ने किया,वहीं मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान गजेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रमेश मौर्य रहे, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव व समाजसेवी रमेश मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया,तत्पश्चात कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका निषाद, द्वितीय स्थान रूबी राना,तृतीय स्थान जायना खातून,चतुर्थ स्थान गुड़िया व पंचम स्थान अंशिका यादव को विशेष पुरस्कार तथा अन्य 41 बच्चों को भी 8वी कक्षा पास करने पर पुरस्कृत करने के बाद कक्षा 6,7 व 8 में गए छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया,कार्यक्रम कक्षा 8 के क्लास टीचर रवि मौर्य की अध्यक्षता में सफल हुआ।मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रफीउल्लाह,सहायक अध्यापक रवि मौर्य, अंकुर यादव, उषा पाण्डेय, प्रियंका मौर्य, विशाल सिंह, अनुदेशक प्रवेश मौर्य, शिक्षा मित्र कलावती देवी, सुशीला देवी प्रशिक्षु दिलीप मौजूद रहे।