December 23, 2024

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्राकृतिक आपदा के चार प्रकरण में 16 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत किया

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्राकृतिक आपदा के चार प्रकरण में 16 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत किया *

गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता गरियाबंद।

गरियाबंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के चार प्रकरण में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलीपदर तहसील के ग्राम बुरजाबहाल निवासी 38 वर्षीय धनमती सोरी की 14 अप्रैल 2022 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनके पुत्र पतिराम सोरी को 4 लाख रुपये स्वीकृत की गई है।इसी प्रकार ग्राम धुरवापथरा निवासी 64 वर्षीय छिनकी बाई की 06 जुलाई 2022 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनके पुत्र विजय कुमार को 4 लाख रुपये, अमलीपदर तहसील के ही ग्राम कोदोभाठा निवासी 69 वर्षीय सनमति बाई की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन रामसिंग को 4 लाख रूपये तथा अमलीपदर निवासी 50 वर्षीय पिताम्बर पटेल की 08 जून 2022 को तालाब के पानी से डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनकी पत्नि रोहणी को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *