छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोर बाई हाई-फाई” का हुआ मुहूर्त
गर्वित मातृ भूमि : 4 अप्रैल को राजधानी के गणेश मंदिर में एक छत्तीसगढ़ी फिल्म का मुहूर्त हुआ जिसका नाम है मोर बाई हाई-फाई, फिल्म का जैसा नाम है वैसीही उसकी कहानी है, यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें मनोरंजन का सभी तड़का मौजूद रहेगा, यह बातें स्वयं फिल्म के हीरो प्रकाश अवस्थी ने कही, उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पारिवारिक ताना-बाना और महिला अस्मिता को ध्यान में रखा गया है, फिल्म का मुहूर्त एक सादे समारोह में छत्तीसगढ़ के जाने-माने निर्देशक सतीश जैन, मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा, निर्माता व अभिनेता दिनेश साहू, अनुमोद राजवैद, शैलेंद्र धर दीवान, दिनेश ठक्कर, दीपाली पांडे, नेहा शुक्ला, योगेश अग्रवाल,शेखर चौहान समेत दर्जनों फिल्मी हस्तियों के बीच संपन्न हुआ इस फिल्म के निर्देशक हैं नितेश लहरी, जिन्होंने इसके पूर्व भी प्रकाश अवस्थी अभिनीत फिल्म मया होगे रे को डायरेक्ट की थी, हनुमान जयंती के दिन से इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ कर दी जाएगी और संभवत इसी वर्ष इस फिल्म को रिलीज भी कर दिया जाएगा, अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने बताया कि किसी भी फिल्म में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह देखने की हो या फिर बनाने की, मसलन फिल्म की कहानी में महिलाओं का किरदार दमदार होना चाहिए तभी फिल्म देखने महिलाएं पहुंचेंगी और महिलाएं पहुंचेंगी तो पूरा परिवार भी पहुंचेगा, इसी को ध्यान में रखते हुए एक पारिवारिक कहानी गढ़ी गई और उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है