जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, मांग एवं शिकायतों से संबंधित 26 आवेदन मिले
उमाशंकर दिवाकर की खास खबर….
बेमेतरा 03 अप्रैल 2023-कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को जनचौपाल के माध्यम से जिले के शहरी सहित दूर-दराज के गांव से आए आम नागरिकों की मांग एवं शिकायतों से संबंधित समस्याओं को तन्मयता से सुना। जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों ने मांग एवं शिकायतों से संबंधित लगभग 26 आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। जनचौपाल में तहसील बेमेतरा के ग्राम बावामोहतरा निवासी जनक यादव ने घर के अन्दर लगे विद्युत पोल को हटाकर घर के बाहर लगवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील भिंभौरी के ग्राम नेवनारा निवासी शिरीष शर्मा ने नेवनारा स्थित कृषि भूमि का सीमांकन करने तथा रिकार्ड दुरुस्ती किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पातरझोरी के ग्रामवासियों ने चारभाठा जलाशय के उलट में किसानों/आम लोगों के आवागमन हेतु पुलिया/सड़क निर्माण कराए जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा बेजा कब्जा हटाने व आबादी पट्टा प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने, मुआवजा राशि दिलाने, फसल बीमा की राशि प्रदान करने, किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने, क्षतिपूर्ति की सहायता राशि प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया।