धमतरी में हुए कोरोना के मामले हुए सक्रिय, जिले में 27 कोरोना मरीज…
(डाकेश्वर साहू) धमतरी:- छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो रही है। बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के बाद अब धमतरी से भी कोरोना के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना पॉजेटिविटी रेट 4.14 रही थी। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 110 से ज्यादा हो गयी थी। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर धमतरी से आयी है, जहां एक साथ 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है। एक साथ स्कूली छात्राओं की इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इधर कोरोना के मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि पहले एक साथ 11 छात्राएं पॉजेटिव मिली थी, लेकिन बाद में 8 छात्राएं और भी संक्रमित मिली…अब कुल संक्रमित छात्राओं की संख्या 19 हो गयी है।
धमतरी में 19 स्कूली बच्ची के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है। मामला नगरी कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। जहाँ की छात्रा सर्दी,खांसी की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिये गये थे। जहाँ एंटीजन टेस्ट करने के बाद 19 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली है।