राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार नगर पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्रों में भी
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार ग्राम पंचायतों के साथ- साथ अब सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका मे भी किया गया है।
बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत सिमगा,पलारी,लवन,कसडोल,टुण्ड्ररा एवं नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार,भाटापारा में भी यह प्रभावशील होगा। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही नगर पंचायत कार्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय में आवेदन कर सकते है। शासन द्वारा इस योजना अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में हितग्राहियों से नवीन आवेदन प्राप्त कर डाटा एन्ट्री का कार्य करने के लिए समय सारणी जारी किया गया है।
शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार नवीन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 01 से 15 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। पोर्टल में डाटा प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तक एवं तहसीलदार द्वारा पंजीकृत आवेदनों का निराकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। आवेदनों की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति पश्चात ग्राम पंचायत, नगर पंचायत,नगर पलिका क्षेत्रों पर प्रकाषन कर दावा आपत्ति का ग्रामसभा, सामान्य सभा में निराकरण की अंतिम तिथि 08 मई 2023 निर्धारित की गई है। सामानय सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में अद्यतीकरण 14 मई एवं अंतिम सत्यापित सूची के प्रकाशन की तिथि 15 मई 2023 निर्धारित की गई है।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से