प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज विकासखण्ड बिलाईगढ और भटगांव परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रदेश टीम का जोरदार स्वागत किया
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष माननीयश्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी , संरक्षक श्री विनोद भारती, प्रदेश प्रवक्ता श्री रघुनाथ भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र बंजारे का विगत 01अप्रेल 2023 शनिवार को जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ प्रवास पर पहुंचे ।इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष भोजराम अजगल्ले, यादराम हिरवानी,के नेतृत्व में ब्लाक सचिव मनोज टंडन, परिक्षेत्र बिलाईगढ- अध्यक्ष हरि भास्कर, भटगांव परिक्षेत्र अध्यक्ष -शनी बंजारे के साथ क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी ने कहाकि समाज में ब्याप्त कुरीतियो को दूर करने, समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उन्मूलन के लिए काम करने हेतू समाजिक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर, कार्य-योजना तैयार कर काम करने की अपील किया। संरक्षक श्री विनोद भारती ने कहा आज हमें समाज कि ताकत बढ़ाने के लिए गांव -गांव जाकर बैठक लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने, गांव चलो युथ जोड़ों अभियान को गति देने कि आवश्यकता है । पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र बंजारे जी ने भी शुरूआत से अबतक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन विस्तार को अवगत कराया एवं अपील किया। बैठक को प्रदेश प्रवक्ता रघुनाथ भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष भोजराम अजगल्ले, यादराम हिरवानी, जिला पंचायत सभापति कविता प्राण लहरे , युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजी हिरवानी, श्रीमती मनोजबाई खुटे,डा प्रताप इस, नीलकंठ चेलक, भुवनेश्वर नारंग,भानसिंग निराला शुरेश लहरें ठनक राम टंडन, अशोक रत्नाकर, हीरालाल सुमन, सुदर्शन बघेल, बहारता लहरें , विकास भारती, दिलीप रात्रे, संतोष निराला नितेष महिलाने सतीष लहरें, रोहित लहरें एवं काफी संख्या में पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से