December 23, 2024

बेमेतरा जिले के विभिन्न स्थानों में हुए बाइक चोरी करने वाले गिरोह को बेमेतरा पुलिस के किया गिरफ्तर…

चोरी के 05 बाईक एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, एक मोबाईल सहित कीमती करीबन 3,40,000/- रूपये का बरामद, 03 आरोपी गिरफ्तार….


IMG_20220816_173055_664.png
उमाशंकर दिवाकर की खास खबर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) - दिनांक 02.04.2023 को थाना परपोडी पुलिस को अपराध विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लूक में दो व्यक्ति  मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। कि सूचना पर दोनो संदेहीयों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर नाउनाला धमधा गंडाई मेन रोड गातापार, देवरबीजा सिरसा, बेरला गोडगिरी, सोढ व दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र से बाईक चोरी करना और चोरी किये एक बाईक को ग्राहक ढुंढकर बेचने के लिए ग्राम गोढी थाना नंदिनी जिला दुर्ग के रहने वाले अपने दोस्त सुदामा टण्डन के पास रखना पता चला।

      *उपरोक्त तीनों आरोपियों –* 

1.सुरज कुर्रे पिता असकरण कुर्रे उम्र 23 साल साकिन डुमर थाना नंदिनी, जिला दुर्ग ।

2. सुदामा टण्डन पिता स्वं. बिसाहू टण्डन उम्र 27 साल साकिन गोढी थाना नंदिनी, जिला दुर्ग ।

3. विधि से संघर्षरत बालक ।

           *उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न  मोटर सायकल-* 

1. मो.सा. हीरो होण्डा पैशन प्रो क्रं. CG- 07- AE -6049

2. मो.सा. हीरो होण्डा स्प्लेन्डर चेचिस नंबर MBLHA10ALCHK14366

3. मो.सा. डिलक्स चेचिस नंबर MBLH11EMA9E03967

4.मो.स.बजाज प्लेटिना–चेचिस नंबर MD2A18AZ6CRC24562

5. मो.सा.हीरो होण्डा पैशन प्रो इंजन नंबर HA10EDBGM25568

6. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल

7. एक नग मोबाईल

कुल 06 नग मोटर सायकल व एक नग मोबाईल अनुमानित कीमत 3,40,000/-रूपये (तीन लाख चालीस हजार रूपये) आंकी गई है।

    उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना परपोडी के अप.क्रं. 45/2023 धारा 379,34, 411 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा 41(1-4) जाफौ., 379,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई है। 

   उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपोडी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, मोहित चेलक, दिनेश सोनी, आरक्षक राजेश ध्रुव, विक्रम सिंह, टेकेन्द्र यादव, शिव यादव, रवि चंद्रवंशी, भावेश गोस्वामी, नवीन सिंह एवं थाना के अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *