December 23, 2024

‼ *तहसीलदार चौहान द्वारा लगातार तेरहवें दिन भी मिशन मदद की मोहिम जारी…*

*तहसीलदार चौहान द्वारा लगातार तेरहवें दिन भी मिशन मदद की मोहिम जारी. *प्रांतीय चौहान संस्था* (मुंबई) के *कर्मठ* कार्यकर्ता व *उत्साही* समाजसेवी *तहसीलदार चौहान* द्वारा *अंशु केजरीवाल जी* (कांदिवली) के *सौजन्य* से पूरी *जीवटता* के साथ लगातार *तेरहवें* दिन भी *खाद्य सामग्री* वितरित करके *लाकडाउन* की मार झेल रहे कुछ जरूरतमंद *परिवारों* को *मदद* करने का *नेक कार्य* जारी रखा गया। आज *दि. 18/4/2020* (शनिवार) को *मुंबई* के कांदिवली (पूर्व) में स्थित *क्रांतिनगर, अप्पापाड़ा, हनुमान नगर* एवं आसपास की *एरिया* में रहने वाले कुल *30* से भी अधिक *जरूरतमंद परिवारों* को *चावल, आटा, दाल, तेल, नमक, कांदा-बटाटा* प्रदान करके बड़ा ही *उल्लेखनीय* कार्य किया गया। इस तरह से अब तक *13* बार में कुल *520* से भी अधिक *परिवारों* की *मदद* कर चुके हैं। *प्रांतीय चौहान संस्था* (मुंबई) व पूरे *चौहान समाज* की तरफ से *भाई तहसीलदार चौहान जी* व उनके सभी *सहयोगियों* का *हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद्...*🌷🌹 -------------------------------------------- ⚡ *नागेन्द्र सिंह* (महामंत्री)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *