ग्राम डाही में जमीन जिहाद की मामला आया सामने , हिंदू संगठनों में आक्रोश…
(डाकेश्वर साहू) धमतरी:- धमतरी जिले के गांव डाही में हनुमान मंदिर के लिए स्थान भूमि पूजन कर मौजूद है, वहां विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल, बाहर से आए एक मुसलमान परिवार ने मंदिर का रास्ता रोक दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक मुस्लिम जो गांव में कुछ साल पहले आकर बसा था जिनकी कोई उचित जानकारी ग्राम पंचायत के पास नहीं है वह व्यक्ति गांव में आकर कुछ लोगों को अपने पक्ष में खिला पिलाकर कर लेता है और गांव की जो भूमि पूजन मंदिर निर्माण के लिए किया गया था। उस जमीन को कब्जा करने के लिए वहां पर दीवार खड़ा करता है और दुकान कंपलेक्स बनाने की तैयारी करता है। आज गांव जमीन जिहाद के जद में है इस तरह की घटना से गांव के अंदर आक्रोश का माहौल है। गांव की ग्राम पंचायत द्वारा उक्त मुस्लिम व्यक्ति को नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया गया और उस पर जबरदस्ती दीवाल खड़ा किया गया यह दर्शाता है, कि जमीन जिहाद की स्थिति किस हद तक गांव-गांव में फैलते जा रहा है। जहां पर अकेला मुस्लिम व्यक्ति जो कि कहीं और से आकर बसा है वह गांव में कब्जा जमाने में सफल हो रहा है और गांव की आबादी उनकी अतिक्रमण को रोकने में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। ग्राम पंचायत डाही द्वारा थाना कुरूद में अपराध दर्ज किया गया है साथ ही एसडीएम में आवेदन किया गया है जिसके पश्चात एसडीएम के तरफ से मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश किया गया। गांव के लोगों में काफी आक्रोश है अगर यह स्थिति ऐसे ही बनी रहे तो आने वाले समय में हालत बिगड़ सकते हैं।
बहर हाल देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस मुद्दे को किस हद तक शांति प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं और उक्त कथन पर क्या कार्रवाई होता है…?