December 23, 2024

जब विधायक ने सामाजिक भवन का लोकार्पण वरिष्ठ नेता कुंजलाल से कराया,क्षण रहा भावनात्मक

जब विधायक ने सामाजिक भवन का लोकार्पण वरिष्ठ नेता कुंजलाल से कराया,क्षण रहा भावनात्मक

वरिष्ठों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही हमें जनसेवा के लिए और अधिक प्रतिबद्ध करता है – रंजना साहू

विधायक होकर भी बड़ी विनम्रता से बड़ों का आदर करना कोई रंजना साहू से सीखे – कुंजलाल देवांगन

गर्वित मातृभूमि/धमतरी:- ग्राम कोलियारी में विधायक निधि से स्वीकृत हरदिहा साहू समाज भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ, किंतु लोकार्पण का क्षण भावनात्मक रहा जब विधायक रंजना साहू ने सामाजिक भवन का लोकार्पण भाजपा वरिष्ठ नेता कुंजलाल देवांगन से कराया, श्री देवांगन जी ने पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर हरदिहा साहू समाज को नए भवन की शुभारंभ होने की सौगात देते हुए बधाई दिए जिस पर भाजपा वरिष्ठ कुंजलाल देवांगन ने कहा कि विधायक होकर भी बड़ी विनम्रता से बड़ों का आदर करना कोई रंजना साहू से सीखे, विधायक ने निरंतर क्षेत्र के जनहित मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई जनता के हित के लिए लड़ी है, उन्होंने जनसेवक के रूप में सुख और दुख दोनों ही परिस्थिति में जनमानस के समीप रही और सदैव साथ दिए, निश्चित ही विधायक रंजना साहू हमारे क्षेत्र का स्वाभिमान और गौरव है, जिन्होंने हमेशा जनहित के कार्य के लिए समर्पित रही। विधायक रंजना साहू ने बताया कि वरिष्ठों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही हमें जनसेवा के लिए और अधिक प्रतिबद्ध करता है, वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, उनके बताएं मार्ग पर चलकर क्षेत्र के जनहित कार्यों के लिए मुझे संबल मिलता है, मेरा सौभाग्य है की जनता की सेवा करने का अवसर मुझे मिला। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि निर्माण कार्य एक सतत प्रक्रिया है, किंतु निर्माण कार्य हो जाने के उपरांत उसे सजाना साफ सफाई और सुरक्षित रखना वह हम सबका नैतिक दायित्व है। भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने बताया कि जनहित कार्यों के लिए सदैव विधायक ने आगे रहकर कार्य की हैं, हरदिहा साहू समाज भवन की मांग समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा विगत कई वर्षों से थी, समाज जनों ने जो सपना देखा था वह विधायक की अनुशंसा से विधायक निधि से स्वीकृत होकर वह सपना पूरा हो चुका है, नवीन भवन के लिए सभी को बधाई दिए। इस अवसर पर साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी, नीलू रजक, शंभू राम साहू साहू समाज अध्यक्ष, नारायण सोनकर, जगतु साहू, महिपाल साहू, व्यास नारायण साहू, पुर्व सरपंच सुलोचना साहू, दूलारी साहू, मधु साहू, लक्ष्मी साहू, खेमीन साहू, बासन साहू, अंजनी साहू, नीलेश्वरी साहू, उत्तरा साहू, दीपिका साहू, नरोत्तम, बलराम, मयाराम, वीरेंद्र, जग्गू, रामेश्वर, शिवप्रसाद, गजानन, हेमलाल, विष्णु, भारत, जगदेव, कुलेश्वर, आनंद, श्यामलाल, राजेश, गोविंद साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु व मातृशक्ति उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *