December 23, 2024

अमलीपदर रामनवमी पर भव्य झांकी जय श्री राम से गुंजा गांव

सवांददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी गर्वित मातृभूमि गरियाबंद

*अमलीपदर रामनवमी पर भव्य झांकी जय श्री राम से गुंजा गांव रामनवमी के अवसर पर पूरा देश राम भक्ति में लीन हैं इसी तारतम्य में धर्म नगरी अमलीपदर नगर में भी सनातनियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।नगर सहित पूरे अंचल से सैकड़ों लोग जमा हुए। अमलीपदर श्री दुर्गा मंदिर में विराजमान आराध्य प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना महाआरती के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था बसस्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली.ग्राम के गली मोहल्लों में भ्रमण करते हुए यात्रा आगे बढ़ी डीजे की धुन में नवयुवक थिरक रहे थे।बच्चे,बुजुर्ग,नवयुवक,महिलायें,गाँव के गणमान्य नागरिक सभी रामभक्ति में लीन थे। पूरा नगर भगवामय हो चुका था।सैकडों रामभक्त भक्ति के रस में सराबोर थे,भगवा पताका फहराते हुए हुए जय श्री राम का नारे का उद्घोष किया का गया । समापन ,छोटे छोटे बच्चे प्रभु श्री राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान बने हुए थे।इस भव्य शोभायात्रा में सैंकड़ों रामभक्त शामिल हुए।यही वह सनातनी शेर हैं जिन्होंने धर्म नगरी अमलीपदर में श्री राम नाम एवं भगवा रंग लहरा दिये।जिसमें श्री राम भक्त परिवार के सदस्य सौरभ सिन्हा (मोनू सिन्हा), तुषार मिश्रा, हिमांशु शर्मा, शेरा प्रधान, राहुल श्रीवास,उत्तम चक्रधारी, चेतन मेहर, निरमेश यादव आकाश मिश्रा, गणेश सिन्हा, कृष मरकाम, मुकेश मांझी, मनीराम मांझी, राहुल मांझी,अलेख नागेश, समस्त ग्राम वासी उपस्थित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *