December 23, 2024

दीवाना मैं,दीवाना..श्री राम का मैं, दीवाना…से गूंजा पूरा खरसिया शहर- वीपीएम

चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को शहर में श्री राम भक्तों व शहरवासियों ने भगवान श्री राम जन्मोत्सव की खुशियों में हिंदू धर्म सनातन संस्कृति की विशेषता को भावी पीड़ित व जन-जन को अवगत कराने के उद्देश्य से अनेकता में एकता, सनातन धर्म की विशेषता व देश के विभिन्न समाज की मन भावना संस्कृति को अद्भुत, जीवंत झांकी को भव्य आतिशबाजी, भगवे रंग में रंगकर, जय श्री राम के पवित्र मंत्र के साथ खरसिया पंचमुखी हनुमान मंदिर (रानीसागर ) से भव्य शोभायात्रा निकाली तो समूचा अंचल भगवामय होकर, जय श्री राम के नारा से धर्म की नगरी खरसिया शहर गूंजित हुआ । रामनवमी महापर्व के अवसर पर नगर के चौक चौराहों व गलियारों को भगवा ध्वज से सुसज्जित किया गया । इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में युवाओं,बच्चों , महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया । डीजे और धमाल की धुन पर थिरकते युवा जय श्रीराम के नारे लगाकर पूरे नगर गुंजायमान करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया ।शोभा यात्रा के दौरान नगर के सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा शोभायात्रा में शीतल जल ,जलपान की व्यवस्था की गई थी इसके साथ ही जगह-जगह स्वागत द्वार बनाया गया था श्री राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य भगवा वस्त्र धारण कर आकर्षक वेशभूषा में नजर आ रहे थे, रामनवमी की शोभायात्रा में जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही थी और लोग अपने घरों की छत के ऊपर से पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम प्रभु का स्वागत व आरती कर जयघोष लगा रहे थे, खास बात यह रही है अलग अलग समाज के लोगों द्वारा उत्साह पूर्वक शामिल होकर शोभायात्रा में शिरकत की। झांकी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान आदि की झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया, तो वहीं भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर भक्तों द्वारा आरती कर पूजा अर्चना की जा रही थी। जोर शोर से जयश्रीराम के उद्घोष लगाये गये। श्रीराम जानकी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे क्षेत्र के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *