भव्य ज्योत ज्वांरा विसर्जन ग्राम बुंन्देला में लोक गायक लक्की राजपूत शामिल हुए.देखिए खास खबर…
भव्य ज्योत ज्वांरा विसर्जन ग्राम बुंन्देला में लोक गायक लक्की राजपूत शामिल हुए..
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- छत्तीसगढ़- जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम बुंन्देला में भव्य ज्योत ज्वांरा विसर्जन शोभा यात्रा में लोक गायक लक्की राजपूत शामिल हुए.. लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि चैत्र नवरात्र की महापर्व चल रहा है चारों तरफ मां जगदंबा भवानी की जयकारे की आवाज गुंज रही है और आज रामनवमी के दिन मां दुर्गा देवी मंदिर में ज्योत ज्वांरा बोए थे भक्तगण झूमते नाचते हुए विसर्जन मातारानी की सेवा जस गीत भजन गाते हुए विसर्जन किए. जिसमें भारी संख्या में समस्त ग्रामवासी के भक्तगण शामिल हुए भव्य शोभा यात्रा ज्योत ज्वांरा विसर्जन में लोक गायक लक्की राजपूत जी ने रामनवमी की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी. जय माता दी जय माता दी .जय श्री राम श्रीरामचंद्र भगवान की जय हो..