ज्योति कलश स्थापना से होती है मन्नत पूर्ण :- अमित यादव.देखिए खास खबर……
ज्योति कलश स्थापना से होती है मन्नत पूर्ण :- अमित यादव
गर्वित मातृभूमि नवागढ़ :- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवलपुर में मां महामाया मंदिर में चैत नवरात्र पर ज्योति प्रजीत किए गए हैं । ग्राम नवलपुर के महामाया मंदिर में इस साल चैत नवरात्र मेंत 15 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए गए हैं। पंडा झुनऊ ध्रुव ने बताया कि पूरे नवरात्र भर 9 दिन तक दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा मंगल सेवा किया जा रहा है साथ ही आस-पास के गांव से पहुंची सेवा मंडली के द्वारा जस गीतों की प्रस्तुति दी जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि मां महामाया के दर्शन करने के लिए आसपास के दूरदराज के भक्तजन पहुंच रहे हैं। वही अमित यादव जनसेवक ने बताया कि मां महामाया देवी मंदिरों में ज्योति प्रज्वलित करने से होती है। मनोकामना पूर्ण वही श्रद्धालु अपना मनोकामना पूर्ण ज्योति भी लगाते है। जिसमें मोहित यादव परमानंद ध्रुव मनोज ध्रुव जितेंद्र यादव लखन यादव सुजीत यादव आशीष यादव शिवम यादव तीरथ ध्रुव थन्नू वर्मा शिवकुमार ध्रुव रामू यादव भगवती यादव देवबरत यादव राज यादव पवन कुमार यादव गौतम साहू अंकित साहू कमलेश वर्मा पंचू वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।