December 23, 2024

गुरु गोसाई,महान प्रतापी वीर बलिदानी राजा गुरु बालकदास जी का शहादत दिवस ,गुरु बालकदास सतनाम समिति ग्राम बेल्टुकरी खरोरा के द्वारा बहुत ही जोर शोर से मनाया गया!

गर्वित मातृभूमि न्यूज छत्तीसगढ़ खरोरा आज ग्राम पंचायत बेल्टुकरी ,खरोरा में 28 मार्च दिन मंगलवार को समस्त ग्रामवासीओ एवम् सभी संत समाज की उपस्थिति में बाबाजी के पूजा आरती के साथ  भजन संध्या प्रस्तुति के द्वारा सतनाम प्रसादी का वितरण भी किया गया। जिसमे गुरु बालकदास सतनाम समिति के अध्यक्ष किशन चेलक,उपाध्यक्ष नंदकुमार डहरिया,कोषाध्यक्ष जयचंद खूंटे,सचिव विष्णु मांडे,मुख्य सलाहकार खेमचंद कुर्रे ,मनोज नारंग सदस्य गण कमल कुर्रे,प्यारे धृतलहरे,आनंद चेलक,जितेंद्र बंजारे,गोविंद बंजारे धनंजय नारंग,ऋषि नारंग,चमन डहरिया,चोवाराम चेलक,पंकज गोयल,इंद्रजीत कुर्रे,अंजोर नारंग,विकेश सोनवानी, सभी के सहयोग प्रदान से और सभी गांव वालो की उपस्थिति पुरन कुर्रे,नरेंद्र नारंग,कृपा कुर्रे, भागदास डहरिया, धनसाय और समस्त गांव के माता बहनों और छोटे बच्चो की भागीदारी से संपन्न हुआ । गुरु बालकदास सतनाम समिति एवम अखिल भारतीय सतनाम सेना दो के विशेष सहयोग द्वारा बाबा जी का शहादत दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी लोक गायक लेखक कवि सालहकर श्री खेमचंद कुर्रे ने दी!

रिपोर्टर प्रीत लाल कुर्रे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *