December 23, 2024

फर्जीवाड़ा 420 करने वाला आरोपी को अमलीपदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जीवाड़ा 420 करने वाला आरोपी को अमलीपदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता

अमलीपदर
फर्जीवाडा करने के आरोपी को अमलिपदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए भेजा गया जेल
गरियाबंद।जुगाड़ थाने के धारा 420 के आरोपी को गिरफ्तार करते हाउस जेल दाख़िल किया गया।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जुगाड़ थाने के ग्राम नागेश निवासी 35 वर्षीय ईश्वर नागेश पिता शैलुराम नागेश को माह नवम्बर 2021 में विजय यादव ने ग्राम नागेश थाना जुगाड़ में आकर प्रार्थी के घर मे सोलर प्लेट 1.5 किलो वाट का पुरा सेट और हालर मशीन (छोटा राईश मील) लगा दूंगा कहकर झासा देकर रूपये (दो लाख साठ हजार रूपये) मांगा ।जिससे ईश्वर नागेश के पास उतना पैसा नही था जिसके चलते प्रार्थी अपने डेड़साला भीखराम नेताम ग्राम कांडसर थाना इन्दागांव से रूपये (दो लाख साठ हजार रूपये) की राशि उनके चेक बुक से विजय यादव को देने बोला जिससे 24 दिसंबर 2021 को दोपहर 3 बजे ग्रामिण बैंक अमलीपदर के सामने भीखराम नागेश अपने चेक बुक से उक्त रकम (दो लाख साठ हजार रूपये) कि राशि विजय यादव को दिये जिनको ग्रामिण बैंक से विजय यादव के द्वारा तत्काल उक्त राशि को आहरण कर लिया गया था।लेकिन विजय यादव के द्वारा आज दिवस तक प्रार्थी घर में सोलर प्लेट व हालर मील नहीं लगाया है,साथ ही पैसा वापस मांगने पर नही दुंगा बोलता रहा।विजय कुमार यादव प्रार्थी के घर मे सोलर प्लेट का पुरा सेट एवं हालर मील लगाने का झांसा देकर प्रार्थी से दो लाख साठ हजार रूपये की ठगी किया।इस रिपोर्ट पर थाना अमलीपदर मे अपराध कायम कर
घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को दिया गया।वही पुलिस अधीक्षक के निर्देश में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर व एसडीओपी अनुज कुमार के मार्गदर्शन में अमलिपदर थाना उप निरीक्षक प्रभारी चंदन सिंग,प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे ,वीरेंद्र ध्रुव रोहित साहू,रूपेश जैसवाल रिजवान कुरैसी ,की टीम बनाकर आरोपी विजय कुमार यादव पिता मंतराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी बगदेही पारा वार्ड नं.16 थाना गोबरानयापारा में गिरफ्तार करते हुए पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना कृत्य स्वीकार किया गया वही आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध धारा का साक्ष्य पाये जाने पर अपराध क्रमांक 62/2022 धारा 420 भादवि कायम कर आज 2,30 बजे देवभोग न्यायालय में पेश करते हुए गरियाबंद जेल भेजा गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *