December 23, 2024

राष्ट्रीय एकता शिविर 2023 का हुआ सफल आयोजन, महाविद्यालय खरसिया की छात्रा ने भी लिया हिस्सा……

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर लौटे शासकीय महाविद्यालय की छात्रा संगीता राठौर महाविद्यालय महाविद्यालय में विद्यार्थी एवं स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया शिविर का आयोजन गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर मैं 18 से 24 मार्च 2023 तक किया गया कला एवं संस्कृति थीम पर आयोजित शिविर में 12 राज्य के विद्यार्थी ने भाग लिया शिविर के दौरान लोक नृत्य संगीत चित्रकला हस्तशिल्प साहित्य एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ लोकल फ़ॉर वोकल , स्वच्छता भारत अभियान, महिला सशक्तिकरण , राष्ट्रीय एकता ,जैसे विषयों पर प्रश्नोत्तरी , वाद-विवाद ,निबंध लेखन इसके अतिरिक्त जी 20/ वाई20 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया संगीता राठौर ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यो के लोगो के साथ रहने का मौका मिला , कहते है ना कि विभिन्नता में भी एकता होती है वह मैंने देखा ही नही वरन सात दिवस तक जीया भी है । भले ही हमारी भाषाएं , राज्य अलग अलग थे परंतु हमारी भावनाये एक थी । हम सभी राज्यो की संस्कृति को देख ही नही वरन जाना भी है । हम सभी लोग एकता के साथ हर गतिविधि मे शामिल भी होते थे । अपने छत्तीसगढ़ को प्रदर्शित करने का अलग ही करवा था । कैम्प के शुरू ही दिन हमने शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय के तरफ से प्रस्तुती दिया था , जिसमे सभी राज्यो से आये स्वयंसेवक तथा स्नेहा थवाईत मैम से सराहना मिला।राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर लौटे शासकीय महाविद्यालय की छात्रा संगीता राठौर महाविद्यालय महाविद्यालय में विद्यार्थी एवं स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया शिविर का आयोजन गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर मैं 18 से 24 मार्च 2023 तक किया गया कला एवं संस्कृति थीम पर आयोजित शिविर में 12 राज्य के विद्यार्थी ने भाग लिया शिविर के दौरान लोक नृत्य संगीत चित्रकला हस्तशिल्प साहित्य एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ लोकल फ़ॉर वोकल , स्वच्छता भारत अभियान, महिला सशक्तिकरण , राष्ट्रीय एकता ,जैसे विषयों पर प्रश्नोत्तरी , वाद-विवाद ,निबंध लेखन इसके अतिरिक्त जी 20/ वाई20 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया संगीता राठौर ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यो के लोगो के साथ रहने का मौका मिला , कहते है ना कि विभिन्नता में भी एकता होती है वह मैंने देखा ही नही वरन सात दिवस तक जीया भी है । भले ही हमारी भाषाएं , राज्य अलग अलग थे परंतु हमारी भावनाये एक थी । हम सभी राज्यो की संस्कृति को देख ही नही वरन जाना भी है । हम सभी लोग एकता के साथ हर गतिविधि मे शामिल भी होते थे । अपने छत्तीसगढ़ को प्रदर्शित करने का अलग ही करवा था । कैम्प के शुरू ही दिन हमने शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय के तरफ से प्रस्तुती दिया था , जिसमे सभी राज्यो से आये स्वयंसेवक तथा स्नेहा थवाईत मैम से सराहना मिला ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *