छम्मन महंत को मिला मंच संचालन सम्मान
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी की वार्षिक परीक्षा के आखिरी दिवस 27 मार्च को परिक्षोप्रांत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तनौद के केंद्राध्यक्ष डॉ कुंज किशोर जी प्राचार्य राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे सभी शिक्षकों, सहायक केंद्र अध्यक्षों, आब्जर्वर एवं अन्य सहयोगियों का सम्मान समारोह रखा गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ कुंज किशोर जी ने कहा कि श्री छम्मन महंत जी को मंच संचालन का काफी अनुभव है वे सटीक और सारगर्भित शब्दों के साथ मंच का संचालन करते हैं छम्मन महंत जी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं अन्य सैकणों मंचो का कुशल संचालन कर चुके हैं उनके इस प्रतिभा के कारण आज उन्हें उत्कृष्ट मंच संचालन का सम्मान प्रदान किया जा रहा है हम उनकी उजव्वल भविष्य की कामना करते हैं । उक्त सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लखन लाल घृतलहरे जी वरिष्ठ ग्रामीण विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के हाथों प्रदान किया गया। ग्राम कोटियाड़ीह निवासी श्री छम्मन महंत जी को मंच संचालक सम्मान से सम्मानित होने पर उनके मित्र राजू साहू, पिंटू, छोटेलाल, संजय दास, एवं करीबियों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर किए हैं।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से