बलिदानी राजा गुरु गोसाई बालकदास बाबा जी का शहादत दिवस अगमदास युवा समिति लवण के तत्वाधान में बहुत शोर जोर से मनाया गया !
कसडोल ग्राम लवण में आज बलिदानी राजा गुरु गोसाई बालकदास बाबा जी का शहादत दिवस अगमदास आदर्श युवा समिति लवण के तत्वाधान में मनाया गया कार्यक्रम गुरु बालक दास जी के छाया चित्र की पुजा अर्चना के साथ सतनाम पंथी पार्टी नृत्य के प्रस्तूती के साथ शुरू हुई ,सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक गायक विनोद बर्मन जी द्वारा संचालित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीत लाल कुर्रे , जिला बलौदा बाजार के अध्यक्ष विनोद बर्मन राजकुमार मिर्री, की उपस्थिति में फागूलाल बंदे,युवा शक्ति लवण परिक्षेत्र सुमेंद्र बर्वे,आनंद कुर्रे आदि थे ! उक्त जानकरी लोक गायिका श्री मति संतोषी बर्वे ने दी ।