राज्य में फिर सेंट्रल एजेंसी का छापा…जानिए कहा कहा पड़े छापे
रायपुर: छत्तीसगढ में ईडी की कार्यवाही की सूचना छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है। मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदेकरिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है।