ग्राम हसदा में चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ- हजारो की संख्या में पहुँच रहे श्रद्धालु
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा जिला अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम हसदा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन गांव के ही समिति मां महामाया समिति के द्वारा किया जा रहे हैं जिसका आज छटवा दिन संपन्न हुआ। श्री शतचंडी महायज्ञ गांव की शांति गांव के विकास के लिए किए जा रहे हैं जिसमें यज्ञाचार्य एवं प्रवचन कर्ता आचार्य तरुण शास्त्री जी महाराज (श्री देवी कृपा ज्योतिष परामर्श केंद्र महामाया आरंग) के द्वारा किया जा रहा है यह यज्ञ चैत्र नवरात्र से प्रारंभ होकर रामनवमी के दिन विसर्जन होगा कार्यक्रम में दूर दूर से हजारों श्रद्धालु इस महामाया मंदिर में आ रहे है। समिति के अध्यक्ष श्री भगवती प्रशाद परगनिहा ने बताया कि श्री शत चंडी महायज्ञ की आरती भव्य व शक्तिमय होने के चलते रोज हजारो की संख्या में लोग आरती में शामिल होते है।