आज लोग दूसरे के सुख से दुःखी हैं , लेकिन अपने सुख से नहीं – पं.चंदन कृष्ण
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
खरसिया : ग्राम मकरी में कुमारी काव्या राठौर के जन्म उपलक्ष्य में चल रही संगीतमय देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का छठवें दिवस में, व्यास महाराज चंदन कृष्ण ( घघरा वाले ) द्वारा कथा श्रोताओं को धूम्रलोचन, शुंभ निशुंभ वृत्रासुर उद्धार व सती चरित्र की कथा का रसपान कराया गया। कथा के दौरान व्यास महाराज ने बताया है कि आज लोग दूसरे के सुख से दुःखी हैं , लेकिन अपने सुख से नहीं क्योंकि आज लोगों को अपनी सुख से आनंद की प्राप्ति तो हो रही लेकिन दूसरे की सुख उनको देखा नहीं जा रहा। ऐसे आज संसार की विडंबना है । अर्थात् लोगों को अपने सुख से खुश रहने चाहिए और दूसरे के सुख दुख में काम आना चाहिए।वहीं कथा का रसपान करने नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा व वीपीएम फिल्म इंडस्ट्री कार्यकर्ता संघ के संस्थापक वेदप्रकाश महंत व सहयोगी गौरव राठौर, राम राठौर , भूपेन यादव,सुजीत खूंटे भी कथा का रसपान करने पहुंचे ।आचार्य पंडित कुंदन पांडे द्वारा विधिविधान से वेदी पूजन कराया जा रहा है। यह कथा 22 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी। इस कथा में श्रोता भारी संख्या में कथा का रसपान करने पहुंच रहें है।इस कथा के आयोजक श्री रामअवतार-पुनी बाई राठौर, नरेंद्र-गायत्री ,मिथलेश – सुमन, अश्वनी राठौर ने कथा को लेके विशेष व्यवस्था कर है ।