December 23, 2024

धीवर समाज के द्वारा केरा में धुमधाम से मनाई गई श्री गुहा निषाद राज जयंती.देखिए खास खबर..

धीवर समाज के द्वारा केरा में धुमधाम से मनाई गई श्री गुहा निषाद राज जयंती

छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज संगठन इकाई केरा ने निकाली भव्य शोभायात्रा

गर्वित मातृभूमि जांजगीर चाम्पा :- छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के द्वारा जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आदर्श ग्राम केरा में श्री गुहा निषाद राज जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें कर्मा, बाजे गाजे, नृत्य समूह तथा आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल हुए अतिथियों का पुष्पहार, गमछा से स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजेन्द्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि आरती लाल धीवर विधायक प्रतिनिधि जैजैपुर, अध्यक्षता आर एल धीवर एसडीओ जल संसाधन विभाग कांकेर द्वारा पुजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ धीवर समाज सामुदायिक भवन से जय श्रीराम, जय निषाद राज, जय धीवर समाज के नारों के साथ किया गया। जो बस स्टैंड से होते हुए मुख्य गली होकर संतोषी मंदिर होते हुए मुख्य सड़क होकर कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां सभी के लिए भोजन प्रसाद की ब्यवस्था रखी गई थी। भव्य शोभायात्रा की ग्राम वासियों ने चौंक चौराहे पर स्वागत किया। तथा भुरी भुरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनमोहन धीवर, एसईसीएल विजय धीवर, नरेशचंद्र धीवर, सुनील धीवर, लक्ष्मण धीवर, शिव धीवर, राजेश धीवर, सेल्समेन राजकुमार धीवर, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक चंदुलाल भीष्म, चंदराम भीष्म, सेवानिवृत्त शिक्षक पंचराम भीष्म, शिक्षक संजू भीष्म, शिक्षक शिवचरण भीष्म, सेवानिवृत्त बाबू शिक्षा विभाग केशल धीवर, प्रधान पाठक श्रीमती रामेश्वरी भीष्म, डाक्टर अयोध्या प्रसाद रघुबहरा, पंच श्रीमती चंदा गोपाल धीवर, छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संस्थापक नवीन धीवर, सह संयोजक बंशीलाल धीवर, प्रदेशाध्यक्ष चंदन धीवर, उपाध्यक्ष प्रभात धीवर, महासचिव पंकज धीवर एवं राहुल धीवर, मोहन धीवर, देवदत्त धीवर, हेमलाल धीवर, कन्हैया धीवर, रामतिलक धीवर, देवेन्द्र धीवर, तारमीलाल धीवर केन्द्र अध्यक्ष कोसमंदा, बबलू धीवर अध्यक्ष सरवानी सहित ग्राम केरा के अध्यक्ष गोपाल धीवर, उपाध्यक्ष नवीन भीष्म, सचिव किशन धीवर, सहसचिव रवि भीष्म, सहायक सचिव लक्ष्मी नारायण धीवर, कोषाध्यक्ष अभिलेश भीष्म, सोशल मीडिया प्रभारी संतराम धीवर, सदस्य मनीष भीष्म, जानू धीवर, शिवप्रसाद धीवर, शंकर धीवर, सुरेश धीवर, राजकुमार धीवर, लक्ष्मी धीवर सहित हजारों की संख्या में धीवर समाज के लोग शामिल थे।
शोभायात्रा में शामिल हुए स्वजातीय बंधुओं, माता, बहनों का ग्राम अध्यक्ष गोपाल धीवर ने सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए आभार ब्यक्त किया।
प्रति,
श्रीमान् संवाददाता महोदय,
प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
को प्रकाशन हेतु सादर प्रेषित।
🙏🙏भवदीय 🙏🙏
चंदन धीवर (प्रदेशाध्यक्ष)
छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज
छत्तीसगढ़ प्रदेश

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *