मां दुर्गा देवी मंदिर की सुबह आरती में लोक गायक लक्की राजपूत ग्राम बुंन्देला से शामिल हुए..देखिए खास खबर…..
मां दुर्गा देवी मंदिर की सुबह आरती में लोक गायक लक्की राजपूत ग्राम बुंन्देला से शामिल हुए..
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम बुंन्देला के मां दुर्गा देवी मंदिर की सुबह आरती में लोक गायक लक्की राजपूत स्टार छत्तीसगढ़ शामिल हुए लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि चैत्र नवरात्र की महापर्व चल रहा है चारों तरफ मां जगदंबा भवानी की जयकारे की आवाज गुंज रही है हर साल की भाति इस साल भी मां दुर्गा देवी मंदिर में ज्योति प्रज्वलित हुए और अपने मन की मनोकामना ज्योत जलवाए है भक्तगण(1) डां.जयराम राजपूत(2)बद्री राजपूत(3) श्याम राजपूत(4) अर्जुन साहु(5) सरस्वती बाई(6) कलाशंकर राजपूत(7) मुकेश राजपूत के सुपुत्र अंश राजपूत(8) हरेलिया बाई(9) जितेन्द दुबे(10) हेमांक शर्मा(11) प्रेमु राजपूत(12) रामसुंदरी राजपूत(13) अनिता राजपूत(14) कृष्णा राजपूत(15) भागबाई राजपूत सभी भक्तगण मां की आशीवाद पा रहे हैं मां दुर्गा देवी जगदंबा भवानी की आरती में उपस्थित भक्तगण लोक गायक लक्की राजपूत बद्री राजपूत पंडा महाराज श्री परसराम राजपूत राजू राजपूत नारद राजपूत मोहित राजपूत और समस्त ग्रामवासी भक्तगण थे