मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत हुआ सामूहिक विवाह सीपत में हुआ संपन्न.देखिए खास खबर……
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत हुआ सामूहिक विवाह सीपत में हुआ संपन्न।
गर्वित मातृभूमि बिलासपुर :- बिलासपुर- मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को महिला बाल विकास सीपत एवं मस्तूरी के संयुक्त तत्वाधान में लिटिल लर्नर्स स्कूल प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। मस्तूरी परियोजना अधिकारी मिलिंद द्विवेदी व सीपत परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे ने बताया कि इस आयोजन में मस्तूरी परियोजना के 19 जोड़े व सीपत परियोजना के अंतर्गत 22 जोड़े मिलाकर कुल 43 जोड़े वर वधु एक दूसरे का हाथ थामकर वैवाहिक जीवन मे प्रवेश किए।इस दौरान मुख्य अतिथि छग शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने बेटियों की चिंता करते हुए गृहस्थी मे उपयोग होने वाले 50 हजार की सामग्री प्रदान करने की घोषणा की थी जिसके अनुसार आज विवाह के शामिल जोड़ों को शासन द्वारा उपहार दिए जा रहे है। मस्तूरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया व केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकान्त श्रीवास ने विवाहित वर वधु को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह को बेटियों को बोझ समझने वाली मानसिकता से मुक्ति दिलाने का प्रमुख साधन बताया। इस दौरान जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल दुर्गा तिवारी जनपद सदस्य मेघा भोई श्रीमती गौरी अभिलेश यादव अंजनी लक्ष्मी साहू मेघा तहसीलदार श्रीमती माया अंचल टीआई हरीश टांडेकर प्रमिलदास मानिकपुरी ने भी नवविवाहितों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार के इस पहल की सराहना की। शासन को ओर की वधू पक्ष को परिवहन एवं प्रोत्साहन राशि सहित उपहार सामाग्री के साथ अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वर वधू पक्ष के परिजन व मस्तूरी सीपत बाल विकास परियोजना के अधिकारीगण उपस्थित रहे l