भीम आर्मी के प्रयासों से गिरौदपुरी धाम में निर्मित जैतखंभ का द्वार आम जानो के लिए खोला गया
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/विगत 4 वर्षो से कोरोना काल के कारण गुरुघासीदास बाबा जी की जन्मस्थली गिरौदपुरी में निर्मित जैतखाम आमजनों के लिए बंद था जिसे आज श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को जैतखंभ में उपर चढकर दर्शन करने के लिए खोल दिया गया है ।
कुछ दिनों पहले भीमआर्मी जिला बलौदाबाजार कमेटी के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था और जल्द से जल्द आमजनों के लिए प्रारंभ करने की बात रखी गई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा जल्द ही द्वार को खोलने की बात कही गई थी जो आज पूरी हुई। जिसे आज भीम आर्मी जिला कमेटी की अगुवाई में आमजनों के लिए खोल दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र घृतलहरे, वरिष्ठ जिला उपाधायक्ष लक्ष्मी कोशले,
जिला उपाध्यक्ष भानू प्रताप घृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष- चंद्रेश बंजारे, जिला संगठन सचिव- विजेंद्र कुर्रे, जिला महासचिव- अजय राघव, जिला महासचिव बुधराम चेलक, जिला महासचिव नरेंद्र बंजारे, जिला कोषाध्यक्ष उमेंद्र नवरत्न, कार्यकारणी सदस्य- राहुल दिव्य कसडोल ब्लाक अध्यक्ष, रुस्तम पुरेना लवन, अध्यक्ष नीलकंठ बघेल , भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष ओमेश कुमार मलहरे , भीम गरज रात्रे , रितेश मधुकर , वीरेंद्र कुर्रे समस्त साथी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से