December 23, 2024

प्रेस विज्ञप्तिथाना सिमगाजिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.दिनांक 23/03/2023मोटर सायकल चोर चढा पुलिस के हथ्थेजप्त किया गया सुपर स्पलेंडर क्रमांक MP65MF0298 कीमती 30,000 रूपया

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरष्ठि पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में तथा अति पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के दिशा निर्देश में थाना क्षेत्र में चोरी के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु मीटिंग मे मिले निर्देश का अक्षरश: पालन करते हुए थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक अमीत कुमार तिवारी के कुलश नेतृत्व में थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 107/2023 धारा 379 34 भादवि के संबंध में दिनांक 02/03/2023 को प्रार्थी विनय कुमार कोल पिता रूपा कोल उम्र 28 साल साकिन भालूमाडा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना समय को न्यु राजु ढाबा में खाना खा रहे थे अपने मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक MP65MF0298 को ढाबा के बाहर खडा कर दिये थे। कि किसी अज्ञात चोर द्वारा मौका एवं अंधेरा का फायदा उठाकर उक्त् मोटर सायकल कीमती 30,000 को चोरी कर ले गया। विवेचना के दौरान दिनांक 23/03/2023 को ज्ञात हुआ कि सिमगा का रहने वाला परमेश्वर देवागन एवं हर्ष तम्बोली एक मोटर सायकल बेचेने के फिराक में ग्राहक ढुंढ रहे है। तभी मौके पर जाकर हर्ष तम्बोली को पकडकर का कडाई से पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को उक्त् मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया एवं बेचने हेतु परमेश्वर देवांगन को देना बताये। दोनो आरोपी के संयुक्त कब्जे से उक्त मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक MP65MF0298 कीमती 30,000 रूपया को जप्त किया गया है। आरोपी 01. हर्ष ताम्बोली पिता द्वारिका प्रसाद ताम्बोली उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 अप्पु चैक के पास सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.02. परमेश्वर देवांगन पिता लखन लाल देवांगन उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 गुरूद्वारा के पास सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रआर 88 संतोष वर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, लोकेश डडसेना, बिरेन्द्र सिन्हा का अहम भुमिका रहा है।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *