शासकीय लेनदेन हेतु बैंक 31 मार्च रात्रि तक खुले रखने के निर्देश
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/कलेक्टर रजत बंसल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम कार्यदिवस 31 मार्च रात्रि तक सभी बैंकों को खुले रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बैंकों में शासकीय लेनेदेन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले के सभी शासकीय व्यावसायिक लेनदेन वाले बैंकों को चालू रखें, ताकि समस्त रोकड़ तथा अदायगी लेनदेन की प्रक्रिया संपन्न किया जा सके। 31 मार्च को ही चालान, ई-चालान के माध्यम से प्राप्त समस्त राशि को शासन के खाते में जमा किया जाना है। उक्त जमा राशि का मिस बैंक स्क्रॉल अगले दिवस संबंधित कोषालय,उपकोषालय को अनिवार्यतः प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से