हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली गई ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव के नेतृत्व में
अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजबाहाल, भरूवामुडा,चलनापदर,खजुरपदर,आढपाथर,ढोडररा तक सोमवार 20/03/23 को ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथ जोड़ो अभियान का आगाज किया ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव सहित कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि पदाधिकारी गण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राहुल गांधी के संदेश दीया । ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने इस दौरान बताया कि वर्तमान में कांग्रेस आर्थिक संकट से गुजर रहा है केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से युवा बेरोजगार है और महंगाई आसमान छू रही है सारी संपत्ति चंद उद्योग पतियों के कब्जे में है लोगों को एक धर्म को दूसरे धर्म एक जाति को दूसरी जाति से और एक राज्य से दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने अभियान के दौरान लोगों से हाथ जोड़ो अभियान को मजबूत करने और संदेश को भाजपा की कुरीतियों से बचाने के लिए कांग्रेस के समर्थन में आने की अपील की । ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने अपने संबोधन में बड़ी बात करते हुए कहा कि आज भाजपा की वजह से हमारा देश नफरत का बाजार बना हुआ है इसलिए इस नफरत को खत्म करने के लिए हम राहुल गांधी के संदेश को लेकर नफरत को मिटाकर मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं श्रीमती ललिता यादव ने कहा राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली है उसे ऐतिहासिक सफलता मिली है ऐसे में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत हो इसको लेकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है अब यह अभियान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर तक पहुंचेगा जिसमें राहुल गांधी की चिट्ठी आमजन को सौंपी जाएगी और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी लोगों से चर्चा होगी जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में जनता के हितों के लिए सत्ता पर काबिज हो सके ।जिस में मुख्य रूप से उपस्थित थे श्री जनक राम ध्रुव आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, श्री जीवन लाल यादव, गंभीर मांझी सुग्रीव साहू कनकेश्वर नागेश भोजराज नागेश जगदीश नागेश धनुराम साहू मिलन नागेश पूरा नागेश झुमुक लाल नागेश नित्यानंद नागेश हेलो राम नेताम उमेश पोटी नरसिंह नागेश यशवंत सिदार विपिन नागेश भूपेंद्र यादव उजरत नागेश भूपेंद्र नागेश राजेश यादव जगमोहन यादव उपस्थित थे