ग्राम पंचायत मेढकी के सरपंच सचिव ने किया लाखो रुपया का गबन
ग्राम पंचायत मेढकी के सरपंच सचिव ने किया लाखो रुपया का गबन
आरटीआई में उजागर हुआ ग्राम पंचायत के लाखो रुपया का गबन
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेढकी जोकि जनपद पंचायत नवागढ़ से लगभग 20-25 किलो मीटर दूरी पर स्थित है आरटीआई से ग्राम पंचायत सरपंच सचिव का कारनामा स्पष्ट दिखाई दे रहा है ग्राम पंचायत के विकास के लिए सरकार के विभिन्न योजनाओं से पैसा आ रहे है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कार्य करने के बजाए अपने जेब गरम करने का काम कर रहे है ग्राम पंचायत मेढकी के सरपंच सचिव द्वारा किया गया है जो ग्राम पंचायत में विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के योजना से लगातार पैसा आ रहा है लेकिन ग्रामीणों को पंचायत से लाभ नही मिल पा रहा है योजना का। ग्राम पंचायत मेढकी के ग्राम कुरवा के प्राथमिक शाला के लिए 40000 रुपया जीम शेड के लिए आया है लेकिन अभी तक नही बना है 28/06/2021को राशि आहरण कर गबन किया गया है ग्राम दयालपुर में 140000 सीसी रोड़ के लिए सरपंच सचिव राशि आहरण कर राशि को गबन किया गया है जिसके चलते अभी तक नही बना है सीसी रोड,ग्राम कुरवा के लिए खिड़की दरवाजा के लिए 25000 रूपये आहरण किया है लेकिन अभी तक ग्राम कुरवा में खिड़की दरवाजा दिखाई नही दे रहा है इस प्रकार से ग्राम पंचायत मेढकी में गबन का मामला दिखाई दे रहा है। 40000 रू जीम शेड के लिए 28/06/2021 को राशि आहरण किया है सचिव आरटीआई में लिखित जवाब दिया है।