छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव की बेटी बनी मिस आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की फस्ट वीनर.देखिए खास खबर….
छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव की बेटी बनी मिस आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की फस्ट वीनरगांव से राज्य तक का सफर…..
बिलाईगढ़ सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ राज्य के राजधानी रायपुर मे 15 मार्च 2023 को मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से करिश्मा नवरत्न नाम की युवती ने फैशन मॉडल प्रतियोगिता स्टेट लेवल के मीस आइकॉन आफ छत्तीसगढ के फस्ट रनअप की विजेता बनी है । मिस करिश्मा नवरत्न सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम बगलोटा से है इनके पिता बगसराम नवरत्न मल्दी पंचायत के लगातार पांच बार सरपंच रह चुके है तथा वर्तमान मे भी सरपंच के पद मे पदस्थ है । मिस करिश्मा नवरत्न ने बीएससी नर्सिंग की पढाई की है । मिस करिश्मा ने पढाई कर अपना करियर मॉडलिंग के क्षेत्र मे बनाना चाहा और इसी चाह एवं मेहनत ने रंग लायी की एक गांव की बेटी होकर पूरे राज्य मे आज इनका नाम गुंज रहा है । साथ ही सन् 2022 मे जिला स्तरीय मॉडलिग प्रतियोगिता मे मिस रायपुर रह चुकी है एवं मिस करिश्मा नवरत्न का कहना है वो अपना करियर मॉडलिग के क्षेत्र मे बनाना चाहती है ।