December 23, 2024

बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर ताबडतोड कार्यवाही – आबकारी एक्ट के मामले में 124 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त…

बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर ताबडतोड कार्यवाही – आबकारी एक्ट के मामले में 124 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त…

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 16 व 17.03.2023 को थाना बेमेतरा, नवागढ, चंदनू, साजा एवं चौकी मारो में अवैध शराब बिक्री का 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 124 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब कीमती 11,440/- रूपये, बिक्री रकम 1,850/- रूपये, कुल जुमला 13,290/- रूपये जप्त किया गया है।

आरोपीगण –

  1. कार्तिक ध्रुव पिता तखतराम ध्रुव उम्र 51 साल साकिन करंजिया थाना चंदनू जिला बेमेतरा।
  2. चुरामणी धुर्वे पिता महेत्तर धुर्वे उम्र 23 साल साकिन बहरबोड थाना व जिला बेमेतरा।
  3. अजय गोयल पिता जगदीश गोयल उम्र 29 साल साकिन मुरकुटा थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
  4. रमेश जांगडे पिता रामशरण जांगडे उम्र 40 साल साकिन भैसामुडा थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
  5. सुनील यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 33 साल साकिन जुनवानी पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।
  6. चौवन निषाद पिता दुकाली निषाद उम्र 51 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा।
  7. बसंत पटेल पिता गोकुल पटेल उम्र 28 साल साकिन सेमरिया चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *