विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने कर्मा जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धमतरी द्वारा भक्त शिरोमणि कर्मा माता की जयंती पर साहू समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा का जगदीश मंदिर के सामने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और कर्मा माता जयंती पर सभी भक्तों को बधाई दी गई ।जिसमें मुख्य रूप से नगर कार्य अध्यक्ष पीयूष पारख, नगर मंत्री प्रिंस जैन, नगर संयोजक शुभम कृदत्त ,नगर सह संयोजिका संजना नायक ,विजयंत राव रणसिंह,प्रांजल शर्मा, नीरज साहू,अभिषेक जाधव, गौरव गोयल,हेम कुमार,शिवांश पटवा, भूमि कुर्रे,माही ठाकरे, गीतू यादव,तनु यादव एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।