December 23, 2024

युवा नेता धीरज की सक्रियता से नाबालिक लड़की सकुशल लौटी अपने घर

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के एक ग्राम पंचायत की नाबालिक लड़की जो कि 12 वी की परीक्षा देने घर से निकली थीं और देर रात घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपड़ोस में तथा रिश्तेदारों में पतासाजी की लेकिन कोई सूचना नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बेलादुला चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी बताई, इसी बीच मध्यरात्रि नगर के समाजसेवी व भाजयुमो के जिला महामंत्री धीरज चंदन सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि एक जोड़ी प्रेमी युगल बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में घूमते पाए गए हैं,जिस पर धीरज चंदन सिंह ने तत्काल गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर के समाजिक संगठन सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम मानिकपुरी से संपर्क कर जानकारी हासिल कि जिससे ज्ञात हुआ कि वो लड़की बिलाईगढ़ क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत की हैं,जिसे बिहार प्रदेश के एक युवक द्वारा कुछ समय पूर्व से फोन के माध्यम से लड़की से संपर्क किया तथा लगातार फोन के माध्यम से उसके करीब आते गया और सच्चा प्यार और शादी करने का झांसा देकर योजनाबद्ध तरीके से नाबालिक को गांव से भगाकर बिलासपुर ले गया, बिलासपुर में सैल्यूट तिरंगा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम मानिकपुरी की नजर इन युवक युवती पर पड़ी,जिसमे संदेह होने पर उन्होंने तत्काल अपने सामाजिक संगठन के लोगो को तथा 112 से संपर्क कर सिरगिट्टी थाना बिलासपुर में सूचना कर तत्काल थाना ले गए,जहां युवक युवती से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद वे टूट गए,युवक ने बताया कि वो बिहार के शेखपुरा का रहने वाला हैं, व लड़की से प्रेम करता हैं,और शादी करना चाहता हैं,लड़की से जानकारी मिलने के पश्चात तत्काल उनके परिजनों तथा सम्बन्धित थाना भटगांव के बेलादुला चौकी से सिरगिट्टी थाना में संपर्क कर माता पिता को बुलाकर बच्ची को उन्हें सकुशल सुपुर्द कर तथा न्यायलयीन प्रकिया जांच के बाद युवक को नाबालिक पाए जाने पर बाल संप्रेषण गृह पहुंचाया गया, वहीं बेलादुला चौकी प्रभारी भगवती कुर्रे ने लोगों से अपील की हैं कि आस पास क्षेत्र में ऐसे कोई भी नए चेहरे फेरी वाले,सब्जी वाले,गली गली घूम कर व्यापार करने वाले या अन्य नए व्यक्ति के क्षेत्र में नए दिखने से जिनमें संदेह की स्तिथि दिख रही हो तत्काल संबंधित थाने में सूचित करें,लोगो को जागरूक होने की आवश्कता हैं,इस सफ़ल रेस्क्यू टीम में बेलादुला चौकी थाना भटगांव,सिरगिट्टी थाना बिलासपुर पुलिस की टीम तथा बिलासपुर की सामाजिक संगठन सैल्यूट तिरंगा संगठन के पदाधिकारी प्रेम मानिकपुरी,हितेश तिवारी, स्वप्निल बुलबुले की सक्रियता से मेहनत रंग लाई..

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *