December 23, 2024

सक्ती कलेक्टर ने ईवीएम वेयर हाउस का लिया जायजा

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

सक्ती:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर सक्ती के अतिरिक्त कक्ष में स्थित ईवीएम वीवी पेट वेयरहाउस का आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मशीनों को रखने हेतु वेयरहाउस ईवीएम वीवी पेट सी,यू, बी यू, के समुचित रखरखाव ,सुरक्षा के लिए इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से ईवीएम वीवी पेट मशीनों की संख्यात्मक जानकारी ली। और सीसी टीवी कैमरा, अग्निशमन व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। साथ ही नंदेली भाटा स्थित आईटीआई कॉलेज एवं वन विद्यालय का भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे, जिला शिक्षाधिकारी बीएल खरे, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामर निर्वाचन प्रभारी,निर्वाचन सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *